khel sambandhit jankari


 khel sambandhit jankari खेल संबंधित जानकारी


 Khel sambandhit jankari खेल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी यहां पर हम आपको विभिन्न खेलों से संबंधित जानकारी साझा करेंगे किस खेल की शुरुआत कहां से हुई तथा पहला खेल कब खेला गया यह जानकारी विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 


क्रिकेट Cricket 

    क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी, इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है दुनिया का पहला क्रिकेट क्लब 1760 में हैम्बल्डन नाम से बना था और मेरिलीबोन क्रिकेट क्लब की स्थापना 1787 ई0 में हुई थी क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 1977 ई० में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न मैं खेला गया था क्रिकेट का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1971 ई० मेलबर्न में हुआ था क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आई० सी० सी०  जिसका मुख्यालय दुबई में है 27 नवंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार दिन रात का टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला गया था। 

क्रिकेट की पिच की लंबाई 22 गज 20.11 मीटर गेंद का भार 155 से 163 ग्राम व बल्ले की लंबाई 96.52 सेंटीमीटर 38 इंच अधिकतम बल्ले की चौड़ाई 10.8 सेंटीमीटर 4.25 इंच व स्टंप की लंबाई 72 सेंटीमीटर होती है। 

फुटबॉल Football

फुटबॉल का जन्मदाता इंग्लैंड को माना जाता है 1857 ई० में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबॉल क्लब शेफील्ड फुटबॉल क्लब की स्थापना हुई थी भारत में फुटबॉल अंग्रेजो के द्वारा लाया गया था भारत का पहला फुटबॉल क्लब डलहौजी फुटबॉल क्लब था फीफा जिसको फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन भी कहा जाता है फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण इसके पास है इसकी स्थापना 21 मई 1904 को पेरिस फ्रांस में हुई थी वर्तमान में इसका मुख्यालय स्विजरलैंड में है फीफा द्वारा आयोजित विश्व कप फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता की जाती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 वर्षों बाद किया जाता है। 

फुटबॉल के मैदान की लंबाई 91 से 120 मीटर तथा मैदान के चौड़ाई 45 से 91 मीटर और गेंद का वजन 396 से 453 ग्राम होता है। 

हॉकी  Hockey 

हॉकी की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ जिसकी स्थापना 7 जनवरी 1924 ई० में हुई थी किसका मुख्यालय लूसाने स्विजरलैंड में है हॉकी का पहला क्लब 1861 में ब्लैकहीथ एवी एंड क्लब इंग्लैंड के नाम से था हॉकी का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 26 जून 1895 को वेल्स एवं आयरलैंड के बीच खेला गया था ओलंपिक खेलों में भारत में हॉकी के सर्वाधिक मैच जीते हैं भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है सिलारू हिमाचल प्रदेश में भारत का सबसे ऊंचा हॉकी का मैदान बनाया गया है। 

हॉकी के मैदान की लंबाई 91.44 मीटर व मैदान की चौड़ाई 50 से 55 मीटर और गेंद का वजन 155 से 163 ग्राम होता है। 

वॉलीबॉल 

वॉलीबॉल संयुक्त राज्य अमेरिका से शुरू हुआ था इस खेल को एक अमेरिकी विलियम जी मोर्गन ने 1895 ई० में शुरू किया था इंटरनेशनल वॉलीबॉल फेडरेशन FIVB का गठन 1947 ई० में पेरिस में हुआ था वॉलीबॉल का प्रथम विश्व चैंपियनशिप 1949 में आयोजित किया गया था वॉलीबॉल विश्वकप का आयोजन FIVB के द्वारा 1965 से शुरू किया गया था। 

वॉलीबॉल कोर्ट की लंबाई 18 मीटर कोर्ट की चौड़ाई 9 मीटर गेंद का वजन 250 से 270 ग्राम तथा 6 खिलाड़ी होते हैं। 

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस खेल की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी इंटरनेशनल टेबल टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1926 में की गई थी टेबल टेनिस चैंपियनशिप का मैच पहली बार 1927 में खेला गया था टेबल टेनिस का विश्व चैंपियनशिप 2 वर्ष के अंतराल में आयोजित किया जाता है। 

टेबल टेनिस के टेबल की लंबाई 2.74 मीटर 9 फिट टेबल की चौड़ाई 1.25 मीटर 5 फीट टेबल की ऊंचाई 76 सेंटीमीटर गेंद का वजन 2.4 से 2.53 ग्राम गेंद का रंग सफेद होती है। 

बैडमिंटन

बैडमिंटन खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी इस खेल की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल बैडमिंटन फेडरेशन की स्थापना 1934 में हुई थी बैडमिंटन के विश्व चैंपियनशिप मैचों की शुरुआत 1977 ई० में हुई थी बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई 44 फीट और चौड़ाई 20 फीट नेट की ऊंचाई 5 फिट होती है। इसमें खिलाड़ी की संख्या एक या दो हो सकती है। 

बास्केटबॉल

बास्केटबॉल खेलों की शुरुआत अमेरिका में हुई थी इसके बास्केटबॉल अंतरष्ट्रीय संघ की स्थापना 1932 में फेडरेशन इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के नाम से हुई थी भारत में 1930 में बास्केटबॉल खेलना शुरू हुआ था बास्केटबॉल का पहला विश्व चैंपियनशिप मैचों का आरम्भ 1950 में हुआ था बास्केटबॉल कोर्ट की लंबाई 28 मीटर और चौड़ाई 15 मीटर होती है बास्केटबॉल के बास्केट की ऊंचाई जमीन से 3 मीटर करीब होती है और बास्केटबॉल का वजन 600 से 650 ग्राम तक होता है। 


इसे भी पढ़े 👉👉 Computer knowledge