Scientific instruments and their uses-वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग
Scientific instruments and their uses : वैज्ञानिक उपकरण scientific instruments वहां यंत्र होते हैं जिनके उपयोग से विज्ञान के कार्यों को आसानी और सहजता से किया जा सकता है। कुछ कार्य तो ऐसे होते हैं जो वैज्ञानिक यंत्रों के उपयोग के बिना संभव ही नहीं है ऐसे ही कुछ वैज्ञानिक यंत्रों के नाम और उनके उपयोग के बारे में पोस्ट में पढ़ेंगे
वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग Scientific instruments and their uses
ट्रांसफॉर्म Transform → इसके द्वारा कम या अधिक वोल्टेज की A.C. को अधिक या कम वोल्टेज की A.C. में बदला जाता है।
थर्मोपाइल thermopile → ऊष्मा विकिरण का पता लगाने तथा उसकी माप ज्ञात करने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है।
ट्रान्सपोण्डर transponder → इस यंत्र का काम किसी संकेत को ग्रहण करना और उसके उत्तर को तुरंत प्रेषित करना होता है।
टैकियोमीटर tacheometer → इस यंत्र का उपयोग सर्वेक्षण के समय दूरी उन्नयन elevation आदि मापने के काम में लाया जाता है।
रडार radar→ रेडियो तरंगों द्वारा पास आते हुए वायुयान की दिशा और दूरी को ज्ञात करने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है रडार वास्तव में radio detection and ranging का संक्षिप्त रूप है।
रेडिएटर radiator→ यह कारों और गाड़ियों के इंजन को ठंडा करने वाला उपकरण है।
यूडोमीटर udometer→ इस यंत्र से वर्षा की तीव्रता को मापक हैं।
रेन गाॅज rain gauge → इससे किसी विशेष स्थान पर हुई वर्षा की माप की जाती है।
रेडियोमीटर radiometer → इस यंत्र द्वारा विकिरण ऊर्जा की तीव्रता को मापा जाता है।
बैरोग्राफ barograph→ यहाँ यंत्र वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को लगातार मापता रहता है, और अपने आप ही इसका ग्राफ बना देता है।
कैलीपर्स calipers→ इसके द्वारा बेलना कार और गोलाकार वस्तुओं के भीतर और बाहरी व्यास की माप की जाती है इससे मोटाई भी नापी जा सकती है।
कार्डियोग्राम cardiogram → इस यंत्र से हृदय रोग से ग्रस्त व्यक्ति की हृदय गति की जांच की जाती है, हृदय गति के ग्राफ को कार्डियोग्राफ या इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ ECG कहते हैं।
कंपास नीडिल Compass needle→ इसके द्वारा किसी भी स्थान पर उत्तर दिशा का ज्ञान प्राप्त किया जाता है।
क्रेस्कोग्राफ crescograph→ यहां यंत्र पौधों की वृद्धि नापने के काम आता है।
साइक्लोट्रॉन Cyclotron→ इस यंत्र की सहायता से आवेशित कणों जैसे प्रोटोन को त्वरित किया जाता है।
दाब मापी manometer→ इस यंत्र के उपयोग से गैसों का दाब ज्ञात किया जाता है।
माइक्रोफोन माइक्रोफोन microphone → इस यंत्र के द्वारा ध्वनि तरंगों को विद्युत स्पन्दनों में परिवर्तन किया जाता है।
ओडोमीटर odometer → इससे मोटर गाड़ी की गति का ज्ञात किया जाता है इसे चक्का मापी यंत्र भी कहते हैं।
पेरिस्कोप periscope→ इस यंत्र के द्वारा जब पनडुब्बी पानी के अंदर होती है, तो पानी की सतह का अवलोकन किया जाता है। और पनडुब्बी मैं बैठे लोग बिना किसी के नजर मैं आए हुए बिना किसी बाधा के बाहरी हलचल को देख सकते हैं, इस यंत्र का प्रयोग दीवार के दूसरी ओर देखने के लिए भी किया जाता है।
पॉलीग्राफ polygraph → इस यंत्र को उपयोग झूठ का पता लगाने के लिए लाइफ डिटेक्टिव के रूप में उपयोग किया जाता है यह यंत्र एक साथ ही कई शारीरिक क्रियाओं के परिवर्तन को रिकॉर्ड करता है जैसे हृदय रक्तचाप आदि।
जायरोस्कोप gyroscope → इस यंत्र का प्रयोग घूमती हुई वस्तु की गति मापने के काम में लाया जाता है।
हाइड्रोमीटर hydrometer→ यहां यंत्र द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने के काम आता है।
लेक्टोमीटर lactometer → किस यंत्र के द्वारा दूध की शुद्धता की जांच की जाती है। यह यंत्र दूध का आपेक्षिक घनत्व मापता है, जिससे उसमें पानी की मात्रा का पता चल जाता है।
सिस्मो ग्राफ seismograph→ इस यंत्र से पृथ्वी की सतह पर आने वाले भूकंप के झटकों की तीव्रता का ग्राफ स्वता ही चित्रित हो जाता है यह यंत्र भूकंप की गति तीव्रता मापने के काम आता है।
फैदोमीटर fathometer → यहां यंत्र समुद्र की गहराई को नापने के काम आता है।
एंडोस्कोपी endoscope→ इस यंत्र का प्रयोग शरीर के अंदर प्रवेश करा के अंदर की संरचना और विकारों को देखने के लिए किया जाता है।
इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफ electroencephalograph EEG→ इस यंत्र का उपयोग मस्तिष्क की तरंगों brain waves को रिकॉर्ड करने के काम में लाया जाता है।
डायनेमो Dynamo → इस यंत्र का उपयोग यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए किया जाता है।
टैकोमीटर tachometer→ इस यंत्र द्वारा शाफ्ट की गति वायुयान और मोटर बोर्ड में लगे हुए शाफ्ट की घूर्णन गति मापी जाती है।
स्पीडोमीटर speedometer→ इस यंत्र के द्वारा मोटर गाड़ियों की गति को नापा जाता है।
सेक्सटैण्ट sextant→ इस यंत्र के द्वारा पर्वतों, वृक्षों, टावरो आदि की ऊंचाई नापी जाती है नौचालक navigator इसके द्वारा किसी स्थान का अक्षांश latitude भी नापते हैं।
स्टेथोस्कोप Stethoscope → इस यंत्र का प्रयोग डॉक्टरों द्वारा फेफड़ों तथा हृदय की धड़कनों तथा ध्वनियों को सुनने के काम में लाया जाता है।
अल्टीमीटर Altimeter → इस यंत्र का उपयोग उड़ते हुए विमानों की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता है।
ऑडियो मीटर Audio metre → इस यंत्र के द्वारा ध्वनि की तीव्रता की माप की जाती है।
एक्टिओ मीटर Actiometer → सूर्य किरणों की तीव्रता का का निर्धारण किस यंत्र के द्वारा किया जाता है।
अक्यूमुलेटर Accumulator → इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है तथा विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जाता है।
अनीमोमीटर Anemometer → हवा की शक्ति तथा गति की माफ करने के लिए इस यंत्र का उपयोग किया जाता है।
ऑडियो फोन Audiophone → इस मंत्र का उपयोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए किया जाता है।
सिनेमाट ग्राफ Cinematography → इस यंत्र का उपयोग करके छोटी छोटी फिल्मों को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रेक्षपण के लिए आ जाता है।
फैदोमीटर Fathometer → इस यंत्र के उपयोग से समुद्र की गहराई को नापा जाता है।
Next 👉👉 विटामिन के प्रकार और उनके स्रोत
0 Comments
Post a Comment