Muhavre in Hindi

Muhavre in Hindi-Hindi Muhavre-Idioms

Muhavre in Hindi : जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ के स्थान पर विलक्षण अर्थ प्रकट करता है, उसे मुहावरा कहते हैं। मुहावरे Idioms के प्रयोग से भाषा में सरलता सरसता तथा चमत्कार उत्पन्न होता है। 

मुहावरे Muhavre का अर्थ और वाक्य मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ होता है, उत्तर देना यह बातचीत करना हिंदी में मुहावरे का अर्थ वाग्धारा होता है, परंतु यह अधिक प्रचलित नहीं है। 

 Muhavre in Hindi हिंदी मुहावरे

वर्ण के Muhavre 

अक्ल का दुश्मन   मूर्ख व्यक्ति 

अकल चरने  जाना    बुद्धि की कमी होना

अन्न जल उठाना    जीविका ना रहना

अपना उल्लू सीधा करना ⟶   बेवकूफ बना कर अपना काम निकालना

अपने पांव पर आप कुल्हाड़ी मारना ⟶   जानबूझकर आफत में पढ़ना

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना ⟶  अपनी तारीफ अपने आप करना

अड़ाई चावल की खिचड़ी ⟶   अलग पकाना  सबसे अलग रहना 

अरमान निकालना ⟶   इच्छाएं पूरी करना 

अपने पैरों पर खड़ा होना ⟶   स्वावलंबी  होना 

अपना सा मुँह लेकर रह जाना    शर्मिंदा होना 

अपना घर समझना   बिना संकोच व्यवहार

अड़ियल टट्टू ⟶   रुक रुक कर काम करना 

अक्ल पर पत्थर पड़ना ⟶   बुद्धि भ्रष्ट होना 

अंधेरी नगरी ⟶  जहां अन्याय होता है 

अंगार बनना ⟶   लाल होना क्रोध करना

अंग अंग फूले न समाना ⟶   आनंद विभोर होना 

अंधों में काना राजा ⟶  अज्ञानियों में अल्प ज्ञान वाले 

अपनी डफली आप बजाना ⟶   अपने मन की करना

अक्ल के घोड़े दौड़ाना  ⟶  कल्पनाएं करना

अंदर के पट खोलना ⟶ विवेक से काम लेना

अकल का पुतला ⟶ बहुत बुद्धिमान 

अक्ल दंग हो ना चकित होना 

अकल का अजीर्ण होना ⟶ आवश्यकता से अधिक 

अंगारों पर पैर रखना ⟶ अपने को खतरे में डालना

आ वर्ण के Muhavre

आग में घी डालना ⟶ झगड़ा बढ़ाना, क्रोध भड़काना

आग लगा कर तमाशा देखना ⟶ झगड़ा खड़ा कर उसमें आनंद लेना

आग लगाकर पानी को दौड़ना ⟶ पहले झगड़ा लगाकर फिर उसे शांत करने का यत्न करना

आग लगने पर कुआं खोदना ⟶ पहले से करने के काम को एन वक्त पर करने चलना

आग से पानी होना ⟶ क्रोध करने के बाद शांत हो जाना

आग में कूद पड़ना ⟶ खतरा मोल लेना

आग उगलना ⟶ क्रोध प्रकट करना

आन की आन में ⟶ फौरन ही

आटे दाल का भाव मालूम होना ⟶ सांसरिक कठिनाइयों का ज्ञान होना

आसमान दिखाना ⟶ पराजित करना

आठ आठ आंसू रोना विलाप  करना

आड़े आना बाधक होना ⟶ रुकावट डालना

आड़े हाथों लेना ⟶ छिड़कना बुरा भला कहना

आस्तीन का सांप ⟶ कपटी मित्र

आकाश पाताल एक करना ⟶ अत्यधिक उद्योग परिश्रम करना

आकाश के तारे तोड़ना  ⟶ कठिन कार्य करना

आकाश से बातें करना ⟶ बहुत ऊंचा होना

आकाश छूना ⟶ बहुत ऊंचा होना

आग का पुतला ⟶ क्रोधी व्यक्ति 

आग पर आग डालना ⟶ जले को जलाना

आग पर पानी डालना ⟶ क्रोध को शांत करना

आग बबूला होना ⟶ अति क्रोध होना

इ वर्ण के Muhavre

इधर-उधर करना ⟶ टालमटोल करना

इंद्र का अखाड़ा ⟶ ऐशमौज की जगह

ईट से ईट बजना ⟶ ध्वस्त होना

ईट का जवाब पत्थर से देना ⟶ दुष्ट के साथ दुष्टता करना

ईद का चांद होना ⟶ बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना 

Muhavre in Hindi हिंदी मुहावरे

उ वर्ण के Muhavre

उड़ती खबर ⟶ बेसिर पैर की बात

उलटी गंगा बहना ⟶ अनहोनी होना

उठते बैठते ⟶ हर समय

उठ जाना ⟶ मर जाना

उठा रखना  ⟶ बाकी रखना

उनीस बीस होना ⟶ बहुत कम अंतर होना

उल्लू सीधा करना ⟶ अपना स्वार्थ साधना

उल्टे छूरे से मूड़ना ⟶ बेवकूफ बनाकर लूटना

ऊंचा नीचा सुनाना ⟶ भला बुरा कहना

ऊंचा सुनना ⟶ कम सुनना

उथल-पुथल मचाना ⟶ हलचल

ए वर्ण के Muhavre

एक से तीन बनाना ⟶ खूब नफा करना

एक लाठी से सबको हांकना ⟶ उचित न्याय ना करना

एक आंख से देखना ⟶ समान भाव रखना

एक आंख ना भाना ⟶ तनिक भी अच्छा ना लगना

एक ना चलना ⟶ कोई उपाय सफल ना होना

ओ वर्ण के Muhavre

ओखली में सिर देना  ⟶ इच्छा पूर्वक किसी झंझट में पड़ना, कष्ट सहने पर उतारू होना

ओस के मोती ⟶ क्षण भंगुर

क वर्ण के Muhavre

किताब का कीड़ा होना ⟶ बराबर पढ़ते रहना

कागज काला करना ⟶ बिना मतलब लिखना

कौड़ी का तीन समझना ⟶ तुच्छ समझना

कौड़ी का काम ना होना  ⟶ किसी काम का ना होना

कौड़ी कौड़ी जोड़ना ⟶ छोटी मोटी सभी आय को कंजूसी के साथ बचाकर रखना

कचूमर निकालना ⟶ खूब पीटना

कटे पर नमक छिड़कना  ⟶ विपत्ति के समय और दुःख देना

कन्नी काटना ⟶ आंख बचाकर भाग जाना

कोहराम मचाना ⟶ दुःख पूर्ण चीख पुकार

किस खेत की मूली ⟶ अधिकारहीन शक्तिहीन

कलई खुलना भेद प्रकट होना

कलम तोड़ना ⟶ खूब लिखना, अनूठी उक्तिलिखना, अनुपम रचना करना

कलेजा फटना ⟶ दिल पर बेहद चोट पहुंचना

करवटें बदलना ⟶ बेचैन रहना

कांटा बिछाना ⟶ अड़चन डाल देना

काला अक्षर भैंस बराबर ⟶ अनपढ़ निरा मूर्ख

कांटे बोना बुराई करना

कांटो में घसीटना ⟶ संकट में डालना

कमर बांधना ⟶ दृढ़ संकल्प करना

काठ मार जाना ⟶ स्तब्ध हो जाना

काम तमाम करना ⟶ मार डालना खत्म करना

किनारा करना ⟶ अलग होना

कौड़ी के मोल बिकना ⟶ बहुत सस्ता बिकना

कागजी घोड़े दौड़ाना ⟶ व्यर्थ की लिखा पढ़ी करना

किरकिरा होना ⟶ आनंद बिगड़ जाना

कुत्ते की मौत मरना ⟶ बुरी तरह मरना

कोल्हू का बैल ⟶ खूब परिश्रमी

ख वर्ण के Muhavre 

खेल खेलाना ⟶ परेशान करना

खाक छानना ⟶ भटकना बहुत ढूंढना

खुशामदी टट्टू ⟶ झूठी प्रशंसा करने वाला व्यक्ति

खूंटे के बल कूदना ⟶ किसी के भरोसे पर जोर या जोश दिखाना

खून का प्यासा⟶ जान मारने पर उतारू

ख्याली पुलाव ⟶ सिर्फ कल्पना करना 

खम खाना ⟶ दबना नष्ट होना

खटिया सेना ⟶ बीमार होना

खरी खोटी सुनाना ⟶ भला बुरा कहना

खाक में मिलना ⟶ बर्बाद होना

खार खाना ⟶ डाह करना जलना

खेत आना ⟶ युद्ध में मर जाना

खटाई में पड़ना ⟶ झमेले में पड़ा रहना

खा पका जाना⟶ बर्बाद करना

ग वर्ण के Muhavre

गागर में सागर भरना ⟶ अधिक बात थोड़े में कहना

गज भर की छाती होना⟶ उत्साहित होना

गड़े मुर्दे उखाड़ना ⟶ दबी हुई बात फिर से उभारना

गाढ़े में पड़ना ⟶ संकट में पड़ना

गोटी लाल होना ⟶ लाभ होना

गुदड़ी का लाल ⟶ गरीब के घर गुणवान का होना

गुल खिलना ⟶ विचित्र घटना होना बखेड़ा होना

गुस्सा पीना ⟶ क्रोध सह कर रह जाना

गढा खोदना ⟶ हानि पहुंचाने का उपाय करना

गूलर का कीड़ा ⟶ सीमित दायरे में भटकना

गंगा लाभ होना ⟶ मर जाना

गला छूटना ⟶ पिंड छूटना मुक्त होना

गीदड़ भभकी ⟶ मन में डरते हुए भी ऊपर से दिखावटी क्रोध करना

गुड़ गोबर करना  ⟶ बनाया काम बिगाड़ना

गुड़ियों का खेल ⟶ सहज काम

गुरु घंटाल ⟶ बहुत चालाक

गूलर का फूल ⟶ दुर्लभ चीज

गतालखाते में जाना ⟶ नष्ट होना

गांठ में बांधना ⟶ खूब याद रखना

गिरगिट की तरह रंग बदलना ⟶ एक बात पर ना रहना

घ वर्ण के Muhavre  

घी के दिए जलाना ⟶ मनोरथ पूर्ण होना

घाव पर नमक छिड़कना ⟶ दुखित को और दुख देना

घात लगाना ⟶ मौके की तलाश में रहना

घास खोदना ⟶ व्यर्थ काम करना

घाव हरा होना भूले हुए दुख को याद करना

घाट घाट का पानी पीना ⟶ अच्छे बुरे अनुभव रखना

घोड़े बेचकर सोना ⟶ बेफिक्र होकर सोना

घर का उजाला ⟶ कुलदीपक

घर बसना ⟶ घर में पत्नी का आना

घर का ना घाट का ⟶ निकम्मा कहीं का ना रहना

घर का आदमी  ⟶ कुटुंब इष्ट मित्र

घात पर चढ़ना ⟶ तत्पर रहना

च वर्ण के Muhavre

चुल्लू भर पानी में डूब मरना  ⟶ अत्यंत लज्जित होना

चैन की बंसी बजाना ⟶ सुख से समय बिताना

चोटी का पसीना एड़ी तक बहना ⟶ खूब परिश्रम करना

चंडू खाने की गप  ⟶ झूठी गप

चार दिन की चांदनी  ⟶ क्षणिक सुख

चंपत हो जाना ⟶ भाग जाना

चींटी के पर जमना ⟶ ऐसा काम करना जिससे हानि या मृत्यु हो

चकमा देना ⟶ धोखा देना

चाचा बनाना ⟶  दंड देना

चर्बी छाना ⟶ घमंड होना

चांदी काटना ⟶ आनंद से जीवन बिताना

चांदी का जूता ⟶ रुपए का जोर

चूड़ियां पहनना ⟶ स्त्री की सी असमर्थता प्रकट करना

चलता पुर्जा ⟶ काफी चालाक

चांद का टुकड़ा ⟶ बहुत सुंदर

चांद पर थूकना  ⟶ किसी बड़े पुरुष को कलंक लगाना

चार चांद लगाना  ⟶ चौगुनी शोभा या इज्जत होना

चल निकलना  ⟶ प्रगति करना बढ़ना

चिकने घड़े पर पानी पड़ना  ⟶ उपदेश का कोई प्रभाव ना पड़ना

चोली दामन का साथ ⟶ काफी घनिष्ठता

चुनौती देना ⟶ ललकारना

 छ वर्ण के Muhavre

छक्के छुड़ाना ⟶ खूब परेशान करना

छठी का दूध याद करना ⟶ सुख भूल जाना 

छाती पर मूंग या कोदो दलना ⟶ कष्ट देना

छः पांच  करना ⟶ आनाकानी करना

छप्पर फाड़ कर देना ⟶ बिना परिश्रम के देना अनायास देना

छाती पर सांप लोटना ⟶ किसी के प्रति डाह

छोटी मुंह बड़ी बात ⟶ योग्यता से बढ़कर बोलना

छाती पर पत्थर रखना ⟶ आसहय दुख को दिल में ही दबा 

Muhavre in Hindi हिंदी मुहावरे

ज वर्ण के Muhavre

जी टूटना ⟶ दिल टूटना

जी लगना ⟶ मन लगना

जी खट्टा होना ⟶ खराब अनुभव होना

जलती आग में तेल डालना ⟶ झगड़ा बढ़ाना

जहर उगलना ⟶ चुभने वाली बात कहना

जीती मक्खी निगलना ⟶ जानबूझकर बेईमानी या कोई अशोभनीय कार्य करना

जमीन आसमान एक करना ⟶ बहुत उपाय करना

जी चुराना ⟶ कोशिश ना करना

जान पर खेलना ⟶ प्राण संकट में डालना

जड़ उखाड़ना ⟶ पूर्ण नाश  करना

जंगल में मंगल करना ⟶ शून्य स्थान को भी आनंदमय 

जबान में लगाम  ना होना ⟶ बिना सोचे समझे बोलना

जी का जंजाल होना ⟶ अच्छा ना लगना

जमीन का पैरों तले से निकल जाना ⟶ सन्नाटे में आना

जमीन चूमने लगा ⟶ धराशायी  होना

जान खाना ⟶ तंग करना

झाड़ मारना ⟶ घृणा करना

टका सा जवाब देना ⟶ फौरन अस्वीकार कर देना

टका सा मुंह लेकर रह जाना ⟶ लज्जित हो जाना

टांग अड़ाना ⟶ दखल देना

टाट उलटना   दिवालिया घोषित कर देना

टेढ़ी खीर ⟶ कठिन काम

टुकड़ों पर पलना ⟶ दूसरों की कमाई पर गुजारा करना

टेढ़ चावल की खिचड़ी पकान ⟶  अलग अलग होकर काम करना

ठ वर्ण के Muhavre

ठन ठन गोपाल मुर्ख कुछ नही 

ड वर्ण के Muhavre

डूबते को तिनके का सहारा ⟶ संकट में पड़े को थोड़ी मदद

डोरी ढीली करना ⟶ संभाल कर काम ना करना

 वर्ण के Muhavre

ढील देना ⟶  अधीनता में ना रखना

ढोल पीटना ⟶  जाहिर करन

त वर्ण के Muhavre

तिनके को पहाड़ करना ⟶ छोटी बात को बड़ी बनाना

तिल का ताड़ करना ⟶ छोटी बात को बड़ी बनाना

तलवे चाटना या सहलाना  ⟶ खुशामद करना

ताक  में रहना ⟶ खोज में रहना

तूती बोलना ⟶ प्रसिद्ध होना

थाली का बैंगन होना ⟶ जिसका विचार स्थिर ना रहे

दाल गलना ⟶ कामयाब होना

द वर्ण के Muhavre 

दूज का चांद होना ⟶ कम दर्शन होना

दिन दूनी रात चौगुनी ⟶ खूब उन्नति होना

दूध के दांत ना टूटना ⟶ ज्ञान और अनुभव का ना होना

दूध का दूध पानी का पानी ⟶ निष्पक्ष न्याय

दो नाव पर पैर रखना ⟶ इधर भी उधर भी दो पक्षों से मिल रखना

ध वर्ण के Muhavre

धरती पर पांव ना रखना ⟶ घमंडी होना

धूप में बाल सफेद करना ⟶ बिना अनुभव प्राप्त किए बूढ़े होना

धोबी का कुत्ता ⟶ निकम्मा

न  वर्ण के Muhavre 

नौ दो ग्यारह होना ⟶ भाग जाना

नमक अदा करना ⟶ फर्ज पूरा करना

नजर चुराना ⟶ आंख चुराना

नमक मिर्च लगाना ⟶ बढ़ा चढ़ाकर कहना 

नशा उतरना  ⟶ घमंड उतरना

नेकी और पूछ पूछ ⟶ बिना कहे ही भलाई करना

प वर्ण के Muhavre

पगड़ी उतारना ⟶ इज्जत उतारन

पाकेट  गर्म करना ⟶ घूस  देना

पानी पर नींव डालना ⟶ ऐसी वस्तु को आधार बनाना जो टिकाऊ ना हो

पानी पानी करना ⟶ लज्जित करना

पानी पीकर जाती पूछना ⟶ कोई काम कर चुकने के बाद उसके औचित्य का निर्णय करना

पानी रखना ⟶ मर्यादा की रक्षा करना

पानी में आग लगाना ⟶ असंभव कार्य करना

पानी की तरह बहना ⟶ अंधाधुंध करना

 वर्ण के Muhavre

फूलना फलना ⟶ उन्नति करना

फूला ना समाना ⟶ काफी खुश होना

फूटी आंखों ना भाना ⟶ तनिक भी ना सुहाना

फूंक फूंक कर कदम रखना ⟶ सावधान होकर काम करना

ब वर्ण के Muhavre

बगुला भगत ⟶ कपटी

बहती गंगा में हाथ धोना ⟶ वह मौका हाथ से ना जाने देना जिससे सभी लाभ उठाते हो

बाग बाग होना ⟶ खुश होना

बात का धनी ⟶ वादे का पक्का

बात पी जाना ⟶ बर्दाश्त करना सुनकर भी ध्यान ना देना

बाएं हाथ का खेल ⟶ सरल होना

भ वर्ण के Muhavre

भीगी बिल्ली बनना ⟶ लाचार होना

भाड़ झोकना ⟶ समय नष्ट करना

भनक पड़ना ⟶ उड़ती हुई खबर सुनना

भारी लगना ⟶ आसहय होना

म वर्ण के Muhavre

मिट्टी के मोल बिकना ⟶ बहुत सस्ता होना

मुट्ठी गर्म करना ⟶ घूस देना

मोम हो जाना ⟶ खूब नरम बन जाना

मर मिटना ⟶ बर्बाद होना

मन के लड्डू खाना ⟶ व्यर्थ की आशा पर प्रसन्न होना

मैदान साफ होना⟶ मार्ग में बाधा ना होना

मिट्टी पलीत करना ⟶ जलील करन

यश गाना ⟶ प्रशंसा करना एहसान मानना

यश मानना ⟶ कृतज्ञ होना

युग युग बहुत दिनों तक

र वर्ण के Muhavre

रंग में भंग होना ⟶ आनंद में विघ्न पड़ना

रंग बदलना ⟶ परिवर्तन होना

रंगा सियार ⟶ ढोंगी 

राई से पर्वत होना  ⟶ छोटे से बड़ा होना

रोटियां तोड़ना  ⟶  बैठे-बैठे खाना

 वर्ण के Muhavre

लाले पड़ना ⟶ मुहताज होना

लेने के देने पड़ना  ⟶ लाभ के बदले हानि

लंगोटिया यार  ⟶ बचपन का दोस्त

लोहे के चने चबाना  ⟶ कठिन काम करना

लाल पीला होना  ⟶ रंज होना

लोहा मानना  ⟶ श्रेष्ठता स्वीकार करना

 वर्ण के Muhavre

वचन देना  ⟶ जबान देना

वक्त पर काम  ⟶ आना विपत्ति में मदद करना

वचन हारना  ⟶ जबान हारना

श वर्ण के Muhavre

शर्म से गड़ जाना  ⟶ अधिक लज्जित होना

शर्म से पानी पानी होना  ⟶ बहुत लजाना

शान में बट्टा लगना  ⟶ इज्जत में धब्बा लगना

शैतान की आंत  ⟶ बहुत बड़ा

षटराग  ⟶ अलापना 

Muhavre in Hindi हिंदी मुहावरे

स वर्ण के Muhavre

सात पांच  करना ⟶ आगे पीछे करना

सैकड़ों घड़े पानी पड़ना ⟶ लज्जित होना

सन्नाटे में आना ⟶ स्तब्ध हो जाना

सब धान बाईस पसेरी ⟶ सबके साथ एक सा व्यवहार सब कुछ बराबर समझना

सुबह का चिराग होना ⟶ समाप्ति पर आना

हाथ के तोते उड़ना ⟶ अचानक शोक समाचार सुनकर स्तब्ध हो जाना

हक्का बक्का रह जाना ⟶ भौंचक रह जाना

होश उड़ जाना ⟶ घबड़ा जाना


कुछ ऐतिहासिक नामों से संबंधित Muhavre in Hindi

राधा कृष्ण की जोड़ी ⟶ आदर्श प्रेमिका प्रेमी

लंका ढहाना ⟶ किसी का सर्वनाश कर देना

लंका कांड ⟶ भयंकर विनाश

राम भरोसे ⟶ भगवान भरोसे

हरिश्चन्द्र की औलाद ⟶ सत्यवादी व्यक्ति

सुदामा की कुटिया ⟶ गरीब की झोपड़ी

श्री गणेश करना ⟶ आरंभ करना

सोने की लंका ⟶ अधिक संपन्न नगर

हिटलर का नाती पोता ⟶ अत्याचारी व्यक्ति

एकलव्य ⟶ आदर्श शिष्य

अलाउद्दीन का चिराग ⟶ आश्चर्यजनक जनक वस्तु

कुंभकरण की नींद ⟶ बहुत गहरी लापरवाही की नींद

चाणक्य नीति ⟶ कुटिल नीति

तीस मार खां बनाना ⟶ अपने को बहुत शूरवीर समझना

मजबूरी का नाम ⟶ लाचार और बेवस आदमी

यशोदा माता ⟶ अति ममतालू मां

राम होना ⟶ अत्यंत आदर्श धर्म निष्ठा एवं न्यायी राजा होना

चंडी का रूप ⟶ क्रोधित औरत

इंद्र का अखाड़ा ⟶ रास रंग से भरी सभा

कामदेव का अवतार ⟶ परम सुंदर पुरुष

कुबेर का धन ⟶ अतुल धनराशि

छुपा रुस्तम ⟶ असाधारण किंतु अप्रसिद्ध गुणी

जयचंद होना ⟶ देशद्रोही होना

मोम की मरियम ⟶ अति कोमल स्त्री

महाभारत रचना ⟶ खूब लड़ाई झगड़ा होना

युधिष्ठिर होना ⟶ हर दर्जे का सच्चा व्यक्ति होना

राम कहानी ⟶ अपनी कहानी आपबीती

भानुमती का पिटारा ⟶ बेमेल वस्तुओं का संग्रह

भीम होना ⟶ बहुत मोटा ताजा और बलिष्ठ होना

राम सीता की जोड़ी ⟶ आदर्श पति पत्नी


अंगो से संबंधी  Muhavre in Hindi

मुंह

मुंह देना या डालना ⟶ किसी पशु का मुंह डालना

मुंह बंद होना ⟶ चुप होना

मुंह काला होना ⟶ कलंक या दोष लगना

मुंह में पानी भर आना ⟶ ललचना

मुंह बनाना ⟶ असंतुष्ट होना

मुंह धो रखना ⟶ आशा ना रखना

मुंह में लगाम ना होना ⟶ जो मुंह में आवे सो कह देना

मुंह मीठा करना ⟶ प्रसन्न करना

मुंह से मुंह मिलाना ⟶ हां में हां मिलाना

नाक

नाक कटना ⟶ इज्जत जाना

नाक का बाल होना ⟶ प्रिय होना

नाकों चने चबवाना ⟶ खूब तंग करना

नाक पर मक्खी ना बैठने देना ⟶ खरे स्वभाव का होना

नाक में दम करना ⟶ तंग करना

नाक में दम आना ⟶ तंग होना

दांत

दांत काटी रोटी ⟶ गहरी दोस्ती

दांत खट्टे करना ⟶ पस्त करना

दांतो तले उंगली दबाना ⟶ दंग रह जाना

दांत दिखाना हार मानना ⟶ लाचारी प्रकट करना

दांत गड़ाना ⟶ किसी वस्तु को पाने के लिए गहरी चाह करना

सिर

सिर आंखों पर होना ⟶ सहर्ष स्वीकार हो ना

सिर उठाना ⟶ फुरसत पाना विरोध में खड़ा होना

सिर ऊंचा करना ⟶ आदर का पात्र होना

सिर खुजलाना ⟶ बहाना करना

सिर पर भूत सवार होना ⟶ एक ही रट लगाना

सिर फिर जाना ⟶ पागल हो जाना

सिर पर खेलना ⟶ प्राण दे देना

सिर गंजा कर देना ⟶ मारने का भय दिखाना

हाथ

हाथ आना ⟶ अधिकार में आना

हाथ खुजलाना  ⟶ किसी को पीटने को जी चाहना

हाथ देना ⟶ सहायता देना

हाथ गर्म करना ⟶ घूस देना

हाथ फैलाना ⟶ याचना करना

हाथ मलना ⟶ पछताना

हाथापाई करना ⟶ मुठभेड़ होना

हाथ पकड़ना ⟶ किसी स्त्री को पत्नी बनाना 

आंख

आंख उठाना ⟶ हानि पहुंचाने की दृष्टि से देखना

आंखें चार होना ⟶ देखा देखी होना

आंखों पर बिठाना ⟶ आदर करना

आंखें फेरना ⟶ नजर बदलना

आंखें लड़ाना ⟶ देखा देखी होना प्रेम होना

आंखें लाल करना ⟶ क्रोध की नजर से देखना

आंखों में चर्बी छाना ⟶ घमंडी होना

आंखें नीली पीली करना ⟶ नाराज होना

आंखों का प्यारा या पुतली होना ⟶ बहुत प्यारा होना

आंखें थकना ⟶ प्रतीक्षा में निराश होना

आंख मारना ⟶ इशारा करना

गाल

गाल फुलाना ⟶ रूठना

गाल बजाना ⟶ डिंग मारना

काल के गाल में जाना ⟶ मृत्यु के मुख में पढ़ना

गर्दन

गर्दन पर छुरी फेरना ⟶ अत्याचार करना

गर्दन पर सवार होना ⟶ पीछा ना छोड़ना

गर्दन उठाना ⟶ प्रतिवाद करना

कान

कान खोलना ⟶ सावधान करना

कान देना ⟶ ध्यान देना

कान उमेठना ⟶ शपथ लेना

कान पर जूं रेंगना ⟶ बेखबर रहना

कानों में तेल डाल कर बैठ जाना ⟶ बात सुनकर भी ध्यान ना देना

कान खड़े होना ⟶ होशियार होना

खून

खून सूखना ⟶ अधिक डर जाना

खून खौलाना  ⟶ गुस्सा चढ़ना

खून सवार होना ⟶ किसी को मार डालने के लिए तैयार होना

खून सफेद होना ⟶ बहुत डर जाना

उंगली

उंगली उठना ⟶ निंदा होना

उंगली पकड़ते पहुंचा पकड़ना ⟶ थोड़ा सा सहारा पाकर अधिक के लिए उत्साहित होना

कानों में उंगली देना ⟶ किसी बात को सुनने की चेष्टा ना करना

पांचों उंगलियां घी में हो ना ⟶ सब प्रकार से लाभ ही लाभ

ओठ

ओठ मलना ⟶ दंड देना

ओठ चबाना ⟶ क्रोध करना

ओठ सूखना ⟶ प्यास लगना

कलेजा

कालेजे से लगाना ⟶ प्यार करना छाती से चिपका लेना

कलेजा कांपना ⟶ डर लगना 

कलेजा ठंडा होना ⟶ संतोष होना

कलेजा थाम कर रह जाना ⟶ अफसोस कर रह जाना

अंगूठा

अंगूठा चूमना ⟶ खुशामद करना चापलूसी करना

अंगूठा दिखाना ⟶ देने से इंकार करना

अंगूठा नचाना ⟶ चिढ़ाना

आंसू

आंसू पोंछना ⟶ धीरज बांधाना

आंसू पी जाना ⟶ दुख को छुपा लेना

आंसू बहाना ⟶ खूब रोना