Computer network

Computer network कंप्यूटर नेटवर्क  

Computer networkकंप्यूटर नेटवर्क एक से अधिक कंप्यूटर को तार व अन्य किसी माध्यम से एक दूसरे से आपस में जोड़कर सूचना, डाटा व अन्य संसाधनों को परस्पर आदान प्रदान करने हेतु कंप्यूटरों को एक दूसरे के साथ जोड़ने की प्रक्रिया को कंप्यूटर नेटवर्क Computer network कहा जाता है कंप्यूटर नेटवर्क को एक कंपनी, भवनो, एक कमरे तथा शहर के बीच कई कंप्यूटरों के मध्य स्थापित किया जा सकता है। 

कंप्यूटर नेटवर्क Computer network तीन प्रकार का होता है। 

1. लोकल एरिया नेटवर्क LAN

2. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क MAN

3. वाइल्ड एरिया नेटवर्क WAN 

 लैन लोकल एरिया नेटवर्क LAN : इस नेटवर्क के अंतर्गत दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में संयोजित किया  जाता  हैं का भौगोलिक क्षेत्रफल या एरिया बहुत ही सीमित होता है यह कार्यालय, घर, भवनों के एक समूह को ही कवर करता है इस नेटवर्क में डाटा बहुत तेजी से हस्तांतरित होता है और इसमें डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। 

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क MAN : लोकल एरिया नेटवर्क के कई समूह को आपस में जोड़कर एक बड़ा नेटवर्क बनाया जाता है इसका भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 10 से 75 किलोमीटर तक हो सकता है यह नेटवर्क एक शहर की सीमाओं में कार्य करने के लिए सीमित होता है इसकी देखभाल करना बहुत ही कठिन कार्य होता है। 

वाइल्ड एरिया नेटवर्क WAN : विश्व स्तरीय  कंप्यूटरों का नेटवर्क वाइल्ड एरिया नेटवर्क के अंतर्गत आते हैं जिसमें एक देश से दूसरे देश को जोड़ा जाता है इसका एक उदाहरण इंटरनेट है यहां नेटवर्क दूरसंचार के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर तथा एक देश से दूसरे देश मैं व्यवसाय, शिक्षा, खरीदारी आदि चीजों की आपूर्ति आदि करने के काम आता है। 

ईमेल e mail : हॉटमेल Hotmail कंपनी ही  ईमेल के जन्मदाता है सर्वप्रथम हॉटमेल ने  ही ई-मेल सुविधा को प्रारंभ किया था ईमेल सूचना प्रौद्योगिकी की एक अद्भुत देन है जिसके द्वारा टेलीफ़ोन, टेलीग्राम,फैक्स आदि को बहुत ही आसानी से सिर्फ कुछ सेकेंड में प्रेक्षित तक भेजा जा सकता है ईमेल के द्वारा घर बैठकर दूर स्थित अपने मित्रों और संबंधियों को सूचनाएं व डाटा का आदान प्रदान कुछ सेकंड में किया जा सकता  हैं।  

टोपोलॉजी Topology : कंप्यूटर नेटवर्क Computer network में कंप्यूटरों को जिस तरीके से जोड़ा जाता है उस तरीके को टोपोलॉजी कहा जाता है टोपोलॉजी के प्रत्येक कंप्यूटरों को नोड या लिंक स्टेशन कहते हैं जब कई कंप्यूटरों को सीधे एक केंद्रीय कंप्यूटर के द्वारा जोड़ा जाता है तो  इस तरीके को स्टार टोपोलॉजी कहा जाता है और जब कई कंप्यूटरों को आपस में वृत्ताकार रूप में जोड़ा जाता है तो इसको रिंग टोपोलॉजी कहा जाता है यदि इसमें एक भी कंप्यूटर खराब होता है तो पूरी रिंग टोपोलॉजी बाधित हो जाती है। 

इंटरनेट internet : इंटरनेशनल नेटवर्क के संक्षिप्त रूप को इंटरनेट कहते हैं इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दुनिया भर के करोड़ों कंप्यूटरों व मोबाइल फोनों से जुड़ा होता है किसी भी नेटवर्क का कोई कंप्यूटर किसी अन्य नेटवर्क के कंप्यूटर से जोड़कर उसकी सूचनाओं को आदान प्रदान कर सकता है इंटरनेट के द्वारा सूचनाओं के आदान प्रदान करने की लिए जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे इंटरनेट प्रोटोकोल कहा जाता है किसी भी कंप्यूटर को इंटरनेट से जुड़ने के लिए टेलीफोन लाइनों एवं इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से जोड़ना होता है भारत में इंटरनेट सेवा का सर्वप्रथम उपयोग 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था। 

इंटरनेट के द्वारा फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल का उपयोग कर के एक कंप्यूटर नेटवर्क Computer network से किसी दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में फाइलों का ट्रांसफर किया जा सकता है ई-मेल द्वारा पत्र ग्रीटिंग और कंप्यूटरों की प्रोग्राम को दुनिया के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है वर्ल्ड वाइड वेब के द्वारा यूजर अपने संस्था या व्यापार से संबंधित जानकारी दुनिया में कहीं भी भेज सकता है तथा अन्य यूज़रो की सूचनाएं भी प्राप्त कर सकता है। 


इंटरनेट से संबंधित शब्दावली


ब्राउज़र Browser एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से यूजर सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए इंटरनेट में प्रवेश करता है तथा ब्राउज़र यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रदर्शित करता है। 


वेब सर्वर Web server वेब सर्वर द्वारा ब्राउज़र में उपस्थित किसी भी प्रोग्राम को क्रियान्वित किया जाता है। 


ऑनलाइन online जब यूजर द्वारा इंटरनेट पर जानकारियों तथा सूचनाओं का अध्ययन किया जाता है तो उस समय यूजर को ऑनलाइन कहा जाता है। 


ऑफलाइन offline जब यूजर इंटरनेट के बिना वहा अपने कंप्यूटर में सूचनाओं का अध्ययन करता रहता है उस समय यूजर को ऑफलाइन कहां जाता है। 


होम पेज Homepage यह किसी भी साइट का प्रारंभिक पेज प्रदर्शित होने वाला पेज होता है जिसमें सूचनाएं हाइपरलिंक द्वारा जुड़ी रहती है जिस पर क्लिक करके पूर्ण सूचनाओं का अध्ययन किया जाता है। 


हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा Hyper test markup language यह एक प्रकार की इनकोडिंग स्कीम की तरह कार्य करता है जिसका प्रयोग दस्तावेज तैयार करने के लिए किया जाता है।

 

हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल Hyper test transfer protoco इसका प्रयोग एचटीएमएल HTML में संग्रहित दस्तावेजों तथा दूसरे वेब संसाधनों को स्थानांतरण करने के लिए किया जाता है। 


यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (URL) Uniform resource locator इसका प्रयोग वेब पर किसी विशेष सूचना को संचालित करने के लिए किया जाता है। 


वेब पेज Web page होम पेज पर बने हाइपरलिंक को क्लिक करने पर जो हमारे सामने ओपन होता है उस वेब पेज कहा जाता है। 


वेबसाइट Website वेब पेजों के समूह को वेबसाइट कहा जाता है जिसमें चित्र, ध्वनि, टेक्स्ट, वीडियो की जानकारी दी जाती है। 


हाइपरलिंक Hyperlink किसी वेबसाइट के वेब पेज किसी अन्य वेबसाइट के वेब पेज के साथ जोड़ने को हाइपरलिंक कहा जाता है। 


डाउनलोडिंग Download इंटरनेट पर किसी अन्य कंप्यूटर से सूचना, डाटा, इमेज, वीडियो आदि को अपने कंप्यूटर में स्टोर करने की प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहा जाता है। 


अपलोडिंग Upload एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में सूचनाओं, डाटा, इमेज, वीडियो आदि सामग्री को भेजने की प्रक्रिया को अपलोडिंग कहा जाता है। 


सर्वर Server एक सुपर कंप्यूटर है जो इंटरनेट का उपयोग करने वालों को सूचना प्रदान करने की क्षमता रखता है। 


सर्फिंग Surfing इंटरनेट के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं को खोजना या विभिन्न वेबसाइटों पर भ्रमण करना सर्फिंग कहलाता है।